

Our Authors
She is Pavithra Srinivasan,the founder of the Dreamers publication and Dreamers community. And being as a project head, social media handler, admin and jury of Tamil and English language and being as a art and craft, rangoli, cooking, reels jury, community head, manuscript maker, promo head, challenging head, spokes person, co operating head, and many more.
LOVE
Love yourself, as self love is permanent.
You'll be in a situation, where your love will be considered just as infatuation.
You might be in a situation where your love ends just as a one sided love.
This world is full of both bad and good people.
You might meet some people where they can't speak their mind out and speak or scold in a language you don't understand.
You may sit in the world, where people speak total shits.
You'll meet people, and become their darling and after sometime became their timepass.
You might also meet some good people, where they do everything for you, when they don't wanna do anything.
Okay calm down, not everything is important in your life.
Make sure to realise which is good for you and which is bad for you.
Make sure to hold the needed things and put the waste in the dustbin.
Make sure to love you and make sure to ignore all the bad air.
Love yourself!. As that matters more than anything.
©® Pavithra Srinivasan.
Pen Name:_ dreamer


सुरभि देवी पारिख करमाला से हैं।यह गणित की शिक्षिका है... इन्हें संगीत सुनना , चित्र बनाना, बच्चों को पढ़ाना, लिखना , नई जगह घुमना... बहुत पसंद हैं।
इनको दुसरो कि मदद करना,नये दोस्त बनाना, सबको खुश रखना पसंद है।
कुर्बानी दी हमने तुम्हारे लिए ।।
तुम नाराज़ थे, में तुम्हें मनाऊ इसलिए..।।
कसुर था उस वक़्त का, जो दर्द दिया तुम्हें।।
हम वो लम्हे थे जहां कुर्बान कर गए मुझे..।।
नादान थी में जो कुर्बान कर गई मुझे..।।
सुकुन का राह दिखा गई मुझे।।
हमने थामा था हाथ तुम्हारे हाथ।
जीने का बहाना कर गई मुझे।
यूं ही वक़्त गुज़रा, कश्तियां पानी में बह रही थी॥
कुछ यादें जुड़ी रही थी मुझसे।
आप ने यादों को मिटाना चाहा।
हम उस यादों के सहारे जीना चाहा।
बखुबी था साथ तुम्हारा।
जिंदा रहने का बहाना था।
हम खामोश होकर चलने लगे।
आप हमें मुसाफिर समझने लगे।
वो लम्हे


When a child takes his first step,
He falls & stumbles,
But learns to walk that way.
A raptor takes several incomplete flights
Before soaring in the sky.
No mountaineer reaches the peak
Without a slip or fall.
A player wins by defeating the other,
Neither any invention nor any discovery
Is completed without failure.
Defeat and success are complementary.
Defeat makes one stronger and a fighter.
Don't be upset by defeat or failure;
It makes you a warrior.
Don't be broken if defeated;
Success is hidden behind the defeat.
Arise, awake, and move again
towards your destination.
Determination always conquers 'defeat.'"
- Mandira Palit
"Defeat is the stairway to success.
She is a teacher by passion n also likes to pen down her feelings in the form of poems n short stories.she is fond of reading, listening music, traveling n cooking too.she is popular and loved by her students and a loving mother.


छोड़ो भी कोई बात नहीं जाने दो,
गुरुर ए इश्क है उनको हो जाने दो,
हम भी कौन सा उनके तस्सवुर में बैठे हैं,
हैं सहर के भूले वो जरा शाम हो जाने दो,
वादा है कि वो फिर से मेरी चाहत में तड़पेंगे,
खुमार ए महफिल जरा उनका उतर जाने दो,
होश नहीं रहता उनकी नजरों से जो पी ले,
ज़ाम खाली है अभी लबों तक भर जाने दो,
किया है निशाना दिल ए ना-काम को फिर से,
अरे लगने दो ज़ख्म सीने पे खाली वार जाने दो,
हमें झूँठी सही उनकी मुहब्बत ने रोक रखा है,
स्याही भर कलम को पन्नों पे बिखर जाने दो,
किस्से हैं बहुत उनके करतूत ए हुनर के अ गालिब,
होंगे रूबरू फिर से उनको जरा तुम लौट आने दो,
गुरूर
My name is Pradeep Giri, I am from district Hapur, I am a student, I like writing, I have been writing for 6/7 months, I have participated in many compilations,


Karishma Nangia
सन् 1828 में जन्मी, एक वीरांगना महान थी
भागीरथी और मोरोपंत की पुत्री,
मणिकर्णिका कहलाई थी।
बचपन से ही तलवार बाज़ी में,
महारथ हासिल कर ली,
अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज़,
मणिकर्णिका ने भी उठाई।
विवाह हुआ गंगाधर संग,
झांसी की सम्रागिनी बनी,
खुशियां छाई चारों ओर,
झांसी को अपनी रानी मिली।
लक्ष्मीबाई नाम से हुई प्रसिद्ध,
हमारी रानी लक्ष्मीबाई,
सब कुछ कुशल मंगल था,
मंगल घड़ी लौट आई।
फिर आया ऐसा समय,
दुख के बादल छा गए,
राजा गंगाधर धरती छोड़,
स्वर्ग सिधार गए।
रानी हो गई विधवा,
निसंतान अकेली थी,
डलहौजी को कुटिल योजना,
मन में सूझ गई थी।
रानी ने भी ममत्व का भाव,
मन में उजागर कर दिया,
दामोदर राव को पुत्र बनाकर,
खुशी से गोद ले लिया।
अंग्रेजों ने झांसी पर,
अपना राजअपना कायम करना चाहा,
रानी ने छेड दी जंग,
युद्ध का निमंत्रण देना चाहा।
युद्ध का समय आ गया,
रानी ने भी कड़ा मुकाबला किया,
पीठ में बांध पुत्र को,
दुश्मन पर प्रहार किया।
समय आया विषम ऐसा,
रानी को चोट लग गई,
फिर भी महारानी ने,
हार स्वीकार नहीं की।
अंतिम समय में रानी को,
ले गए मंदिर में,
शरीर को जला दिया ताकि,
हाथ न लगे दुश्मनों के।
नमन उन वीरांगना को,
जिन्होंने आज़ादी में योगदान दिया,
तन,मन,धन सबकुछ,
देश पर कुर्बान किया।
आखिर तक लड़ाई कर,
प्रेरणा का कारण बनी,
रानी लक्ष्मीबाई की,
अमर यह कहानी हुई।
- करिश्मा नांगिया (स्वरचित कविता)